फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में क्षय रोग विभाग ने टीबी और एचआईवी पर जागरुकता शिविर लगाया। विधायक धनेश अदलखा ने सभी 250 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण किट दी। शिविर में स्वास्थ्य जांच और परामर्श भी हुआ। डीटीओ डॉ. हरजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में थूक संग्रहण, एक्स-रे और एचआईवी परीक्षण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। कुल 19 निक्षय मित्रों ने पंजीकरण कराया और 24 रोगियों को गोद लिया। विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही टीबी उन्मूलन का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने पोषण और देखभाल को उपचार का अहम हिस्सा बताया। सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा और अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे। शिविर के समापन पर रोगियों को नियमित इलाज और सहयोग का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...