आगरा, अगस्त 13 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में टीबी मरीजों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के तहत विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो की ओर से महिला टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गईं। विश्वविद्यालय द्वारा 125 महिला टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें नियमित रूप से पोषण पोटली प्रदान कर रहे हैं। कुलपति प्रो. आशु रानी, कुलसचिव अजय मिश्रा, डीन अकादमिक प्रो. मनु प्रताप, परीक्षा नियंत्रक डा. ओम प्रकाश, उप कुलसचिव कैलाश बिन्द, सामुदायिक रेडियो की निदेशिका प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. ब्रजेश रावत, प्रो. शरद चंद्र उपाध्याय, प्रो. अचला गक्कड़, प्रो. यूएन शुक्ला, प्रो. अनिल गुप्ता, सहायक कुलसचिव राम सेवक, रेडियो कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना और रेडियो इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव मौजूद...