कुशीनगर, जनवरी 11 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी हर्रैया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभय सिंह ने पांच टीबी मरीजों को 'निक्षय पोषण पोटली' वितरित की। अधीक्षक डॉ. अभय सिंह ने मरीजों से कहा कि क्षय रोग के इलाज में केवल दवाएं ही पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि संतुलित आहार भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह पोषण पोटली मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाएगी, जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे। एसटीएस राहुल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि टीबी पूरी तरह से उपचार योग्य बीमारी है। यदि मरीज नियमित रूप से दवा लें और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं, तो वे सामान्य जीवन में लौट सकते हैं। वहीं, एसटीएलएस संजय पाण्डेय ने टीबी के लक्षण दिखने पर तत्का...