गढ़वा, मार्च 5 -- रंका, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में लायंस क्लब आफ गढ़वा ऑसम के सौजन्य से कुल 40 टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया। किसी भी पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फूड बास्केट का वितरण किया गया। समाजसेवी राकेश पाल की ओर से मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत फूड बास्केट दिया जा रहा है। टीबी मरीजों की रिकवरी के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। फूड बास्केट में पोषण सामग्री के रूप में गुड़, चना, बादाम तेल और अन्य पोषक सामग्री दिए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंका सह लायंस क्लब ऑफगढ़वा ऑसम के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी बताया कि शुरू से ही टीवी मरीजों को सभी के सहयोग से फूड बास्केट दिया जाता रहा है। आग...