अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्षय रोग से जूझ रहे मरीजों को दवाओं के साथ मानसिक संबल की भी जरूरत है। यही वजह है कि जिले में निक्षय मित्र अभियान मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण बना है। जनपद में इस समय 2750 निक्षय मित्र सक्रिय हैं, जो मरीजों से लगातार संवाद कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। इनमें समाजसेवी संस्थाओं से लेकर आम नागरिक और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक भी अब इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। वे न सिर्फ मरीजों को समय पर दवा लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं बल्कि उनके खानपान, जीवनशैली और सकारात्मक सोच पर भी ध्यान दिला रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार जिले में 10 हजार से अधिक टीबी मरीज वर्तमान में उपचार ले रहे हैं। ऐसे में हर मरीज के साथ खड़े होने वाले निक्षय मित्र उनके मानसिक तनाव को कम क...