चतरा, जुलाई 20 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभा कक्ष में टीबी मरीजों के बीच पोषण किट वितरण किया गया। सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रतापपुर में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 19 जुलाई 25 को सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर के सभागार में प्रखण्ड स्तर पर टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर डॉ0 कुमार संजीव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने बताया की यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी मरीजों को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर दवा का सेवन करना है। यक्ष्मा मरीजों को समय पर जांच व...