चतरा, जून 12 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटखोरी में गुरुवार को प्रखण्ड स्तरीय निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित जयसवाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान 82 उपचारत टीबी रोगियों के बीच पोषण टोकरी वितरण किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रखण्ड स्तर पर उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों को प्रत्येक महीने पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि यक्ष्मा मरीजों को समय पर जांच व नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी मारुफ ख़ान, प्रणेश कुमार मंडल, आशु रंजन, अजय क...