बेगुसराय, सितम्बर 9 -- नावकोठी। समसा पंचायत के टीबी मरीजों के बीच निक्षय किट का वितरण मंगलवार को किया गया। इस पंचायत को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयन किया गया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत डीएम बेगूसराय के आदेशानुसार नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने हेतु टीबी मुक्त पंचायत के रूप में नामित किया गया है जिसके तहत निक्षय पोषण योजना के तहत जनप्रतिनिधि के रूप में पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी निक्षय मित्र बने। इनके द्वारा टीबी मुक्त पंचायत समसा के चार टीबी मरीजो कों गोद लिया गया । मोके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी, एस टी एस सुजीत कुमार, आउट रिच वर्कर रानी कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...