मधुबनी, सितम्बर 10 -- मधुबनी। जिले में लगातार टीबी मरीजों में इजाफा हो रहा है। टीबी के खात्मा का इस वर्ष लक्ष्य रखा गया था, मगर टीबी मरीजों दिन दुनी रात चौगुनी बढ़ रही है। वर्तमान में जिले में टीबी मरीजों की संख्या 4400 के पार पहुंच चुकी है। वहीं एमडीआर टीबी मरीज भी बढ़ रहे हैं। ये बातें टीबी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान मंगलवार को निकलकर सामने आई। सदर अस्पताल में सीडीओ डॉ. जीएम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना और इसके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना रहा। बैठक में सभी प्रखंडों के एसटीएस, एसटीएलएस व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि शामिल हुए। सीडीओ ने बताया कि जिले में महज 8 माह में जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक टीबी के 4424 मरीज चिन्हित हुए। जिसमें प्राइवेट में ...