नोएडा, जून 26 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सीडीओ विद्यानाथ शुक्ला ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। सीडीओ ने प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो भी टीबी के चिन्हित मरीजों की नियमित रूप से निगरानी की जाए। उन्हें समय-समय पर पोषण पोटली का वितरण करते रहें। उन्होंने 16 जून से 31 जुलाई 2025 तक डायरिया की रोकथाम के लिए आशा कार्यकत्री के माध्यम से हर घर का भ्रमण कर बच्चों की सूची तैयार की जाए। सभी को ओआरएस और जिंक निशुल्क उपलब्ध कराया जाए, ताकि बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...