जमशेदपुर, जून 15 -- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह चलाये जाने वाले प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की के तहत 35वां पोषण किट वितरण 16 जून को रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा। 16 जून को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला टीबी नियंत्रण विभाग द्वारा चयनित किये गये जरूरतमंद टीबी मरीजों के बीच रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के सहयोगी निक्षय मित्र के सहयोग से एक महीने का पौष्टिक आहार के साथ विटामिन की दवा प्रदान की जायेगी। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा इस अभियान की निर्धारित पूर्ण समय 36 माह को अगले महीने जुलाई में पूरा कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...