पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एमआरएमसीएच में मंगलवार को टीबी से पीड़ित युवा जनजातीय मरीज सह पाटन थाना के अंगरा गांव निवासी 32 वर्षीय शिवकुमार उरांव की मौत गई। मृतक की पत्नी सुगन देवी ने बताया कि विगत एक साल से वह टीबी की बीमारी से पीड़ित थे। निजी अस्पतालों में अलग-अलग जगहों पर उपचार कराने के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुई। गत 2 दिनों पूर्व उन्हे एमआरएमसीएच में एडमिट कराया गया था, परंतु उन्हे बचाया नहीं जा सका। पलामू जिले के यक्ष्मा प्रभारी डॉ अनिल श्रीवास्तव ने कहा ही यह बेहद दुखद घटना है। हालांकि टीबी विभाग मरीज को केवल चिह्नित करता है। इलाज की जिम्मेवारी संबंधित अस्पताल की होती है। आगे डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि टीबी के साथ मृतक कौन-कौन अन्य से बीमारी से पीड़ित था, यह जांच से स्पष्ट हो सकेगा। मरीज टीबी के साथ अन्य रोगों ...