गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद। आठ साल तक के बच्चों की टीबी जांच के लिए एमएमजी अस्पताल के बाल रोग विभाग को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर के सहयोग से मास्टर ट्रेनर और स्टेट को-ऑर्डिनेटर नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को प्रशिक्षण देंगी। एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि नियमित ट्रेनिंग से बच्चों में टीबी की पहचान और इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। ट्रेनिंग के लिए 29 दिसंबर की तारीख प्रस्तावित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...