मिर्जापुर, फरवरी 22 -- लहंगपुर। लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. संजय सिंह के निर्देशन में रेही गांव में 100 दिवसीय टीबी खोजी अभियान के तहत कैंप लगाया गया। इस दौरान 110 लोगों की स्क्रीनिंग कर जांच की गई और टीबी के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई। अभियान के तहत वृद्धजनों, कुपोषित बच्चों, एचआईवी व डायबिटीज मरीजों की पहचान कर जांच की जा रही है। संदिग्ध मरीजों के बलगम के सैंपल लिए गए और एक्स-रे की सलाह दी गई। मौके पर शमीम अहमद, विमलेश गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...