जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा टीबी के 50 मरीजों के बीच एक महीने का पौष्टिक राशन के पोषण किट एवं विटामिन का वितरण साकची भवन में किया गया। रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण किट मरीजों को मुहैया कराया गया। जिससे वे भी जल्द स्वस्थ हो और टीबी मुक्त भारत का सपना साकार करने में सहूलियत हो। पोषण किट वितरण के दौरान समाजसेवी पूरबी घोष, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन डीके घोष एवं राजेश मोहन प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...