कोडरमा, नवम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को कोडरमा में यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ऋतुराज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य) महेश कुमार ने कुल 10 टीबी मरीजों को छह महीने तक पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए गोद लिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा गोद लिए गए सभी मरीजों को दूसरे महीने का पोषण किट प्रदान किया गया। यह पहल टीबी मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध कराकर उनके उपचार को प्रभावी बनाने और समय पर स्वस्थ होने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (यक्ष्मा) अखिलेश कुमार तथा यक्ष्मा कार्यालय, कोडरमा के स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने टीबी उन्मूलन के लक...