कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा नगर पंचायत के पूरबशरीरा निवासी विजय (25) पुत्र रतई क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित था। हाल ही में उसकी हालत गंभीर हो गई थी। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में हाहाकार मच गया। विजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने बताया कि विजय काफी दिनों से बीमार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...