रुडकी, जुलाई 14 -- इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स ने सोमवार को सिविल अस्पताल में टीबी के मरीजों को प्रोटीन युक्त राशन वितरित किया। क्लब अध्यक्ष निशा सुराना ने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा चलाई गई योजना टीबी मुक्त भारत के तहत सभी टीबी मरीजों का इलाज मुफ्त किया जाता है। इसी के तहत क्लब की ओर से उन्हें राशन दिया गया है। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में अस्पताल के प्रांगण में फलदार और छायादार पौधे भी लगाए गए। इसमे क्लब के उपस्थित सदस्यों ने पूरे मन से सहभागिता की। इस मौके पर नीलम मधोक, सीमा जैन, रीमा बंसल, स्तुति, चांदनी, नीलिमा, आरती, महिमा, साक्षीराज आदि सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...