रुडकी, सितम्बर 20 -- भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की की ओर से शनिवार को टीबी मुक्त अभियान के तहत राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में टीबी के 25 मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. रजत सैनी ने कहा कि छह माह बाद सभी मरीजों का मेडिकल चैकअप कराया जाएगा। इस अवसर पर शाखा के प्रांत प्रभारी डॉ. अजय भार्गव, सह प्रभारी डॉ. सुधीर चौधरी, अध्यक्ष राकेश गर्ग, सचिव विशाल गोयल, हर्ष प्रकाश काला, रश्मि जैन, शालिनी प्रकाश और राजकीय चिकित्सालय के आशीष शर्मा और विनोद सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...