सुल्तानपुर, जुलाई 26 -- सुलतानपुर, संवाददाता आईएमए की ओर से 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर सीएमओ सभागार में पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भरतभूषण ने की। उन्होंने बताया कि टीबी क़े मरीजों को दवा क़े साथ साथ पोषण की भी आवश्यकता होती है। आईएमए द्वारा मरीजों को जो पोषण पोटली दी जा रही है, यह इनके लिए बहुत ही मदगार साबित होगी। यही मरीज भविष्य में हमारे टीबी चैंपियन बनेंगे। टीबी क़े मरीज को दूसरे नए टीबी मरीजों क़े लिए मददगार साबित होंगे। कार्यक्रम में आईएमए क़े पूर्व अध्यक्ष डा जेपी सिंह द्वारा बतया गया कि जनपद में जितने भी जरूररतमंद टीबी रोगी हैं, उन सभी को पोषण पोटली दी जायेगी। इस मौके पर डा. अंकुर सेठ, डा. एसके गोयल पूर्व सीएमएस, डा.अमित अरोरा, डा. आशीष सिंह, डा. आर क़े कन्नौजिया, विवेक मिश्रा, उप मुख्य च...