गंगापार, दिसम्बर 4 -- नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र कोहड़ार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेजा ऊर्जा निगम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे निगम के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशेष चट्टोपाध्याय ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा से बढ़कर कोई और कार्य इस संसार में नहीं हैं। निगम की ओर से टीबी रोग से ग्रसित 100 मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई। निगम की सीएमओ डॉ मनीषा पांडेय ने कहा कि टीबी के मरीजों की दवा निश्चित अवधि तक की जानी चाहिए। निगम के मानव संसाधन विभाग के अपर महा प्रबंधक विवेक चन्द्र ने ऊर्जा निगम के द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...