रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। जिला क्षय रोग विभाग में टीबी रोगियों के एक्सरे नहीं हो रहे हैं। टेक्नीशियन की कमी के चलते यहां से हर रोज 15 से 20 मरीजों को लौटाया जा रहा है। बिना एक्सरे के टीबी के मरीजों का उपचार शुरू कर पाना भी संभव नहीं है। इसीलिए टीबी के मरीजों की दिक्कत बढ़ गई है। जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर अब तक एक्सरे टेक्नीशियन के रूप में अर्पित सिंह नाम के युवक की तैनाती थी। वह टीबी के मरीजों के एक्सरे कर रहा था। हर रोज यहां पर 15 से 20 मरीजों के एक्सरे हो रहे थे। उसकी नियुक्ति में धांधली की जानकारी जब से प्रकाश में आई है तब से एक्सरे टेक्नीशियन रामपुर से गायब हो गया है। उसके स्थान पर अभी तक किसी अन्य एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती नहीं की गई है। पिछले करीब सात-आठ दिनों से टीबी विभाग में मरीजों के एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। इससे प...