मधुबनी, जनवरी 7 -- मधुबनी,एक संवाददाता। जिले में टीबी के मामलों में लगातार वृद्धि स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल मधुबनी में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जी. एम. ठाकुर ने की। बैठक में टीबी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिए चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई। डॉ. ठाकुर ने कहा कि जिले में टीबी उन्मूलन के लिए प्रयास जारी हैं, लेकिन लक्ष्य की प्राप्ति तभी संभव है जब सभी स्वास्थ्यकर्मी जिम्मेदारी के साथ फील्ड स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को संवेदनशील एवं असुरक्षित आबादी की नियमित लाइन लिस्ट तैयार करने, निजी चिकित्सकों से मासिक समन्वय बनाए रखने तथा टीबी मरीजों के परिवारिक संपर्कों की अनिवा...