मथुरा, नवम्बर 12 -- राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल, छाता में क्षय रोग (टीबी) विषय पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल गौरव देशमा ने विद्यार्थियों को टीबी के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के अध्यापक बृजेश शर्मा एवं अमित कुमार ने छात्रों को टीबी से बचाव के उपायों पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र छाता से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल और मुकेश भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर-परिवार और समुदाय में टीबी के प्रति जागरुकता फैलाएंगे, ताकि टीबी मुक्त मथुरा के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...