पलामू, जुलाई 29 -- मेदिनीनगर। उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को टो टीबी मरीजों को गोद लिया। पलामू जिले के निवासी दोनों मरीजों को उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में आमंत्रित कर फूड बास्केट प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 में भारत को टीबी मुक्त किया जाए। इसी कड़ी में उन्होंने टीबी के दो मरीजों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि देश को टीबी से मुक्त सिर्फ किसी एक व्यक्ति या एक संस्था की सक्रियता से नहीं, जन-सहभागिता और जन-जागरूकता से पूरा किया जा सकता है। जितने अधिक लोग टीबी के मरीजों को गोद लेंगे उतनी अधिक गति से यह नियंत्रित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...