हल्द्वानी, जनवरी 2 -- भीमताल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में शुक्रवार को चिकित्साधिकारी डॉ. हेमंत मर्तोलिया ने ग्राम प्रधानों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ. हेमंत मर्तोलिया ने बताया कि टीबी की बीमारी को जागरूकता से दूर किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ग्राम प्रधानों के साथ टीबी की बीमारी को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा। कहा कि किसी व्यक्ति को लंबे समय तक खांसी, बुखार, रात में पसीना, वजन घटना और भूख न लगने की समस्या हो तो वह डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान मीनाक्षी टम्टा, जया बोहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...