लखनऊ, मई 19 -- उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय क्षयरोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कार्यरत कर्मचारी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि नेशनल स्ट्रैटजिक प्लान के अनुसार समय-समय पर वेतन वृद्धि और विभिन्न भत्तों जैसे संक्रमण भत्ता, कार्य उत्कृष्टता पर इंसेंटिव, यात्रा भत्ता (टीए), दैनिक भत्ता (डीए) आदि की व्यवस्था है, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। विशेष रूप से संक्रमण जैसे जोखिमपूर्ण माहौल में काम करने वाले किसी कर्मचारी को संक्रमण भत्ता तक नहीं मिला है। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कर्मचारी संघ उप्र. के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर इसके भुगतान की मांग उठाते हुए उचित दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...