लखीसराय, जुलाई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल स्थित संचालित जिला यक्ष्मा केंद्र में गुरुवार को नोडल पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा के अध्यक्षता में टीबी और एचआईवी बीमारी की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य स्तरीय लक्ष्मण सलाहकार डॉ मेजर अवकाश कुमार सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रेजेंटेशन के माध्यम से लक्ष्मण संबंधित सभी पैरामीटर पर स्वास्थ्य कर्मी के साथ विस्तृत चर्चा किया। जिसमें उन्होंने ससमय यक्ष्मा टीबी के मरीज को दवा पूर्ण होने पर तुरंत उनका उपचार परिणाम विभाग के वेबपोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। ताकि संबंधित यक्ष्मा टीबी मरीज को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय करवाने सुविधा होगा। गंभीर यक्ष्मा मरीज के संपर्क में रहने वाले अन्य लोग विशेष रूप से बच्चों को यक्ष्मा बचाव से संबंध...