एटा, जुलाई 21 -- एटा। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में जनपद एटा को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करना है। उसके के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। जनवरी से 300 दिवसीय सघन टीबी अभियान में जनपद में झुग्गी झोपड़ी, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, आवासीय विद्यालय एवं ईट भट्टों पर विशेष क्षय रोग जागरूकता एवं जॉच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद कारागार में भी विशेष क्षयरोग जांच एवं जागरूकता शिविर प्रारम्भ हुआ। जेल में 24 जुलाई तक जांच शिविर का आयोजन होगा। जिसमें जनपद कारागार में निरूद्ध प्रत्येक बन्दी की क्षय रोग सम्बन्धी स्क्रीनिंग की जायेगी। संभावित क्षय रोगियों का बलगम परीक्षण नॉट मशीनों के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता होने पर बन्दियों का एक्सरे भी कराया जायेगा। क्षय रोग के साथ ही सभी बन्दियों की एचआईवी काउन्सलिंग एवं जॉच भी करायी जायेगी। ...