हाथरस, अगस्त 11 -- टीबी-एचआईवी कार्यक्रम को लेकर की चर्चा हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित जिला क्षय रोग केंद्र में सोमवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय आनंद की अध्यक्षता में टीबी-एचआईवी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सघन जागरूकता अभियान से संबंधित समस्त जानकारी दिशा यूनिट से आए ललित त्यागी सीएसओ द्वारा देते हुए बताया कि 12 अगस्त से आगामी दो माह तक एचआईवी /एड्स से संबंधित गतिविधियां की जानी है। आईसीटीसी/एसटीआई/एसएसके मैनेजर व टीमों को दायित्व दिए गए। जैसे ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक, डोर टू डोर केमपेन, स्कूल/महाविद्यालय मे जागरूकता, रैली, लोक कला कार्यक्रम आदि गतिविधि कराने के विषय मे बैठक कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर टीबीएचआईवी समन्वयक, डीपीपीएमसी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...