अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में औद्योगिक व सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। नौ जुलाई से शुरू हुए छह दिवसीय पोषण पोटली वितरण अभियान में इन संस्थाओं द्वारा टीबी रोगियों को 3425 पोटली वितरित की गईं। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि पावना इंडस्ट्रीज, वंडर सीमेंट, अल्ट्राटेक, लिंक लॉक्स, साईं श्री एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी सहित 13 संस्थाओं के अलावा सरकारी विभागों की ओर से भी पोषण पोटली का वितरण हुआ। उन्होंने कहा कि रोगियों को समय पर पोषण मिलना उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी व जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने संस्थाओं का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...