अलीगढ़, मार्च 7 -- फोटो, - बुद्ध विहार डिपो पर विशेष जांच व जागरूकता शिविर - चालक-परिचालकों को टीबी के प्रति किया जागरूक अलीगढ़। टीबी हारेगा, देश जीतेगा, संकल्प के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी जांच अभियान जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को बुद्ध विहार डिपो कार्यशाला में विशेष टीबी जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने टीबी के विरुद्ध लड़ाई में जनभागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि यह बीमारी संक्रामक जरूर है, लेकिन पूरी तरह ठीक हो सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार मुफ्त जांच, उपचार और पोषण सहायता प्रदान कर रही है, जिससे कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे। जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने कहा कि समुदाय में जागरूकता ही इस बीमारी को जड़ से खत्म करने का सबसे बड़ा माध्यम है। सरकार टीबी मरीजों को डीबीटी (डायर...