मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टीबी के मल्टी ड्रग रेसिस्टेंस के मरीजों के इलाज के लिए नई दवा चलाने का कार्यक्रम तो शुरू हो गया, लेकिन इसकी दवा अब तक जिले में नहीं आई है। इस कार्यक्रम के तहत मल्टी ड्रग रेसिस्टेंस के मरीजों को नौ महीने की जगह छह महीने ही दवा खानी होगी। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सीके दास ने बताया कि दवा आने के बाद जिले में यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि टीबी के नये कार्यक्रम के लिए दिसंबर में ही डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया गया। मार्च में दोबारा फिर से ट्रेनिंग हुई, लेकिन अब तक दवा तक नहीं आई है। जिले में मल्टी ड्रग रेसिस्टेंस के करीब 500 मरीजों की अभी दवा चल रही है। केंद्र सरकार को भेजनी है दवा टीबी के मल्टी ड्रग रेसिस्टेंस की नई दवा केंद्र सरकार को स...