प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज। तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल परिसर में जिस स्थान पर जीवन रक्षक एक्सपायर दवाएं फेंकी गयी थीं, सोमवार को वहां से हटा दी गयीं। इस बारे में आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में सोमवार को जीवन रक्षक दवाओं ने 'दम तोड़ा शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी। संबंधित एक्सपायर दवाएं हटाकर किस जगह नष्ट कर दी गयीं। इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को भी नहीं है। इसलिए दवाओं के बैच नंबर की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि लाखों रुपये की संबंधित दवाएं किस अस्पताल में मरीजों के लिए उप्र सरकार की ओर से भेजी गयी थीं। अस्पताल के अंदर स्थित धोबी घाट के पास मेरोपेनम इंजेक्शन आईपी-1000 एमजी बैच नंबर एमएमयू-114 और डी-0032316सी दवाएं फेंकी गयीं थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...