लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में एआई बेस्ड जांच रिपोर्ट मरीजों को मिलने लगी है। यह शहर का पहला अस्पताल है, जहां पर एआई आधारित रिपोर्टिंग शुरू की गई है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि एआई मरीज के मर्ज को पकड़ने के साथ ही उसकी रिपोर्ट बनाकर दे रहा है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने पर मेडिकोलीगल समेत अन्य मामले में मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता रहा है। ठाकुरगंज अस्पताल में 300 बेड की क्षमता है। ओपीडी में रोजाना एक से डेढ़ हजार मरीज, तीमारदार इलाज के लिए पहुंचते हैं। मर्ज के आधार पर डॉक्टर रोजाना करीब 50 से 60 मरीजों की एक्सरे जांच करवा रहे हैं। ठाकुरगंज अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं। टेक्नीशियन एक्सरे कर रहे और उसकी फिल्म निकल रही है, लेकिन एक्सरे की रिपोर्ट तैयार होन...