सिद्धार्थ, अगस्त 30 -- सिद्धार्थनगर। मिठवल सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र में संचालित निजी अस्पताल के प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। बैठक में अधीक्षक ने जनपद मे चल रहे टीबी अभियान अंतर्गत चिन्हित मरीजों का डॉट्स इलाज और टीबी की नाट जांच के संदर्भ में जानकारी दी गई। इस दौरान सभी को बताया गया कि इस तरह के रोगियों की जांच के लिए मिठवल सीएचसी पर भेजें, ताकि मरीजों को पंजीकरण निक्षय पोर्टल पर दर्ज कराया जा सके। पंजीकरण हो जाने से निक्षय पोषण योजना का लाभ रोगियों को मिल सकेगा। इस दौरान डॉ. पवन चौधरी, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. इमरान, डॉ. कलीम, डॉ. अरशद, डॉ. शमीम आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...