गुड़गांव, मई 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। 9वीं एशियन जूजित्सु प्रतियोगिता में गुरुग्राम की टीपू यादव ने कांस्य पदक जीता है। टीपू ने बताया कि जॉर्डन की राजधानी अम्मान में यह प्रतियोगिता हो रही है। अंडर-71 किलो भार वर्ग में यह मुकाबला खेला। जॉर्डन एमथ्रीएम कंपनी के सहयोग से खेलने के लिए गई थी। उनका सारा खर्च कंपनी ने दिया। राव नवल सिंह कुश्ती अकादेमी के संचालक व प्रशिक्षक पहलवान मनीष यादव ने टीपू को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। टीपू पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी है। वह गांव कांकरौला की रहने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...