मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- सरकार की सख्ती के बाद भी सरकारी जमीनों पर कब्जे नहीं रुक रहे हैं। एक ऐसा ही मामला टीपी नगर क्षेत्र में सामने आया है। यहां कान्हा गोशाला स्थित निगम के तालाब को कुछ लोगों ने पाट दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर निगम की टीम सक्रिय हुई। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, अविनाश गौतम, नईम हैदर, के नेतृत्व में निगम टीम मौके पर पहुंची। जमीन की पैमाइश के दौरान शिकायत सही पाई गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर तालाब में डाली गई मिट्टी को उठाने की कार्रवाई शुरू की गई। तालाब में डाली गई मिट्टी से बुद्धिविहार में बनाई जा रही रामवाटिका का भराव कराया जाएगा। नगर निगम की शुरुआती जांच में सरकारी तालाब को पाटने में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। निगम की तरफ से मझोला थाने में तहरीर दी गई है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताय...