मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ। टीपी नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। नगर निगम और प्रवर्तन दल की टीम ने टीपीनगर पार्क में अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। नगर निगम की टीम ने पुलिस फोर्स बुलाकर अतिक्रमण हटवाया। टीम ने दुकानों के आगे रेलिंग लगाकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से तोड़ा दिया। व्यापारियों ने इसका विरोध किया। सहायक नगर आयुक्त शरदपाल और प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी भोला नाथ गौतम के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। सहायक नगरायुक्त शरदपाल ने बताया कि शहर के पार्को का सौदर्यीकरण कराया जाना है। पार्को में लोगों ने अवैध रूप से कब्जे कर अतिक्रमण किया हुआ है। कुछ लोगों ने पार्क में डेयरी संचालित की हुई है। प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी भोला नाथ गौतम ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। अत...