कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर। बाबूपुरवा में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जूही रत्तूपुरवा निवासी 52 वर्षीय राजेन्द्र कुमार साहू शुक्रवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर में शव मिला। परिजनों ने बताया कि खाना खाने के बाद वह किसी काम से बाबूपुरवा जा रहे थे। तभी अचानक वह सड़क पर जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी प्रथम दृष्टया अधेड़ की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...