गाज़ियाबाद, जून 12 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने एसकेआई इलेवन को 89 रन से हरा दिया। 26 रन बनाने के साथ चार विकेट लेने वाले मनीष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए। अभिनव सिंह ने 68 और अंकित शर्मा ने 62 रन बनाए। मनीष ठाकुर ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। इंद्रदेव को दो विकेट प्राप्त हुआ। 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसकेआई इलेवन 30.3 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। मिलनजीत सिंह ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। मनीष ठाकुर ने 17 रन देकर चार विकेट झटके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...