गोंडा, दिसम्बर 18 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के उतरौला रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे टीचर्स प्रीमियर लीग का गुरुवार को संपन्न किया गया। फाइनल मुकाबले में बेलसर की टीम मनकापुर को चार विकेट से हराकर चैंपियन बनी। इससे पहले टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन -2 का पहला सेमीफाइनल मैच कटरा-ए और मनकापुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मनकापुर ने 148 रन का पहाड़ सा लक्ष्य रखा। जिसके लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटरा-ए टीम 118 रन पर सिमट गई। तीस रन से मनकापुर टीम ने मैच जीत कर अपने नाम कर लिया। दूसरा सेमी फाइनल मैच बेलसर और कटरा-बी के बीच खेला गया। इस मैच में बेलसर टीम ने 134 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में कटरा बी मात्र 88 रन पर सिमट गई। आयोजक समिति के सतीश पांडे ने बताया कि फाइनल मैच बेलसर औऱ मनकापुर के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जी...