गया, दिसम्बर 26 -- राज इंटर कॉलेज के राजेंद्र प्रसाद सिंह खेल स्टेडियम में शुक्रवार को टीपीएल सीजन-दो क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन मगध इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार ने फीता काट कर किया। अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त की और बैटिंग भी की। टूर्नामेंट में पहले दिन तीन लीग मुकाबला खेला गया। पहला मैच में टिकारी स्ट्राइकर की टीम ने टिकारी वॉरियर्स को 37 रनों से हरा दिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर ने निर्धारित दस ओवरों में आठ विकेट खोकर 124 रन बनाये। कप्तान अंकित ने 43 रन बनाया। जवाब में वॉरियर्स की टीम दस ओवरों में सात विकेट खोकर 87 रन बना सकी। स्ट्राइकर के कप्तान अंकित को प्लेअर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच में टिकारी वॉरियर्स की टीम को टिकारी चाजर्स की टीम ने पांच विकेट से...