मिर्जापुर, मार्च 1 -- हलिया। स्थानीय थाना के सोनगढ़ा गांव निवासी सुनील दुबे ने शुक्रवार को टीपर चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से पिता के पंजे में चोट आने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर बताया कि 22 फरवरी को राजपुर गांव स्थित एसआरडी कॉन्वेंट स्कूल के पास पड़री थाना क्षेत्र के यशवंत सिंह का पुरा नकटी मिश्रौली निवासी विकास तिवारी लापरवाही पूर्वक टीपर चलाते हुए पिलर तोड़ते हुए पिता कल्लन दुबे के पैर के पंजे पर चढ़ा दिया। जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी पिता का वाराणसी में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...