मिर्जापुर, फरवरी 26 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के नौडिहवा में गिट्टी लाद कर जा रहे टीपर के धक्के से वृद्ध जख्मी हो गया। गांव निवासी 60 वर्षीय कल्लन दुबे सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। उसी दौरान सड़क से गुजर रहे गिट्टी लदे टीपर ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को टक्कर मार दिया। टीपर की चपेट में आने से वह जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी वृद्ध को निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मंडलीय अस्पताल भेज दिया। वहीं चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...