सोनभद्र, दिसम्बर 12 -- डाला(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला बाड़ी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह टीपर के धक्के से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। बाइक सवार डाला से चोपन रेलवे स्टेशन जा रहे थे। डाला से एक बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की सुबह तीन लोग चोपन रेलवे स्टेशन किसी को छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे डाला बाड़ी मुख्य मार्ग पर टीपर ने धक्का मार दिया। इससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पहुंची। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया। डाक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक तीनों के नाम और पते की जानकारी नहीं हो सकी थी।

हिंदी ...