सोनभद्र, मई 23 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया गांव के समीप चोपन-जुगैल मार्ग पर शुक्रवार की सुबह टीपर और मैजिक की टक्कर में मैजिक चालक की मौत हो गई। मैजिक चालक वाहन लेकर जुगैल से चोपन की तरफ आ रहा था। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा रानीताली निवासी 45 वर्षीय रामबली पुत्र स्वर्गीय रुपाराम शुक्रवार की सुबह मैजिक लेकर जुगैल की तरफ से चोपन की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह चोपन थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया गांव में एक पेट्रोल पंप के समीप चोपन-जुगैल मार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान सामने से आ रहे टीपर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इससे मैजिक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। उधर घटना के बाद टीपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैजिक चा...