बहराइच, अगस्त 28 -- शिवपुर, संवाददाता। एक अधेड़ की उसके अहाता में टीन के पाइप से शव लटकता मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने लाश को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खैरीघाट थाने के देवदत्तपुर निवासी राम मिलन निषाद (50) पुत्र बदलू राम ने घरेलू विवाद में शाम करीब 6 बजे अपने घर से करीब 200 मीटर दूर बने हाता में टीन के पाइप से फांसी लगाकर जान दे दी। राम मिलन के 2 बेटे हैं। इसमें बड़ा बेटा मदन और तथा छोटा बेटा रामू है । रामू करीब 3 वर्षों से दिल्ली में काम करता है। जब उसकी दादी का देहांत हुआ था, तब युवक को किराया भेजने पर भी वह अपने घर नहीं आया था। पिता के मरने के बाद सूचना मिलने पर वह नहीं आया। उसका बड़ा बेटा मदन भी शराब पीता है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात अधेड़ की अपनी पुत्र वधू से कुछ कहा सुनी भी हुई थी। इन...