गोरखपुर, मार्च 10 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो में एक बुजुर्ग का शव टीनशेड के मकान में मिला, सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग अपने मकान में अकेला रहता था। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो के शताब्दीपुरम कॉलोनी निवासी जितेन्द्र कुमार त्यागी ने बताया कि बगल के मकान में रहने वाले दुखी यादव (70) सोमवार सुबह जब दिखाई नहीं दिए तो आसपास के लोग देखने पहुंचे। पता चला की बुजुर्ग अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा है। जितेन्द्र ने डायल 112 व गुलरिहा पुलिस को सूचना दी। मुहल्ले को लोगों ने बताया कि मृतक अकेले रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...