बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र की बड़ेबन पुलिस चौकी क्षेत्र में गोरखपुर वाले रोड से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित निखिल ट्रेडर्स पर चोरी का मामला सामने आया है। रविवार की रात चोरों ने दुकान पर लगे टीनशेड को काट दिया और अंदर घुस गए। सुबह जब निखिल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनोज जायसवाल पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। उनके अनुसार चोरों ने दुकान के लॉकर में रखा 12 हजार रुपये नकद चुरा लिया और सीसीकैमरे का डीवीआर चोर अपने साथ ले गए। करीब चार साल पहले भी उनके दुकान में चोरी हुई थी। उन्होंने जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...